दोस्तों, कई बार हमारे आगे रोजमर्रा की जिंदगी में ढेर सारी परेशानियां आ जाती हैं जो कि हमें चिड़चिड़ा कर देती हैं। जबकि उनके हल भी बेहद छोटे होते हैं। जो इन परेशानियों को हैंडल कर लेता है लोग उन्हें ही बुद्धिमान कहते हैं। आइये देखते हैं आज की पोस्ट में कुछ ऐसी ही छोटी-छोटी परेशानियों और उनसे निपटने के उपाय-
1. तेज हवा में माचिस कैसे जलायें-

Third party image reference
दोस्तों, कभी कभी आपको माचिस जलाने की ज़रूरत पड़ती होगी जबकि तेज हवा चल रही होती है। ऐसे में आपके समझ में नहीं आता कि इसे कैसे जलाएं। ऐसी स्थिति में माचिस को चित्रानुसार आगे से हल्की हल्की छील लें ताकि उससे लौ तेज हो जायेगी और आग नहीं बुझेगी।
2. पेंट के दाग को कैसे साफ करें-

गूगल सर्च
अगर कपड़े पर पेंट का दाग लग गया हो तो उस पर एक आलू छीलकर रगड़ें। दाग छूट जायेंगे।
3. चिटक चुके अंडे को कैसे उबालें-

Third party image reference
दोस्तों,कई बार अंडों को उबालने के पहले वो चिटक जाते हैं। ऐसे में अंडे को उबालने के पानी में थोड़ा सा सिरका डाल देना है और पानी को गर्म करना है अब उसमें आप टूटा हुआ अंडा डाल दें, वो अच्छी तरह उबल भी जायेगा और उसका योक भी बाहर भी नहीं निकलेगा।
4. पानी की बोतल को अंदर से कैसे साफ करें-

Third party image reference
दोस्तों कई बार होता है कि बोतल साफ करने वाला ब्रश हमारे पास नहीं होता है और उसे साफ करना पड़ता है। ऐसे में गंदी बोतल में थोड़ा सा रेत और पानी डालकर उसे तेजी से हिलाएं। वह साफ हो जाएगी।